Most Popular Instagram Hashtags used with #SawaiMadhopurApp

#SawaiMadhopur #News #Like #follow #instanews #Likeformore #newsoftheday #followforfollowback #likeforlikes #followformore #meeting #collector #instapost #MahatmaGandhi #facebook #college #School #like4likes #Photooftheday #student #education #accused #Rajasthan #Officer #crimenews #Crime #Students #celebration #anniversary #Birth #motivation #india #forest #arrested #police #Chiefminister #solution #problem #postoftheday #goodjob #Government #mahatma150 #Health #district #swachhbharatabhiyan #ranthambore #ranthambhore #work #approved #inspection

Instagram limits each post to 30 hashtags. Here are the top 30 hashtags for #SawaiMadhopurApp to copy and paste into your post.

#SawaiMadhopur #News #Like #follow #instanews #Likeformore #newsoftheday #followforfollowback #likeforlikes #followformore #meeting #collector #instapost #MahatmaGandhi #facebook #college #School #like4likes #Photooftheday #student #education #accused #Rajasthan #Officer #crimenews #Crime #Students #celebration #anniversary #Birth


#News #SawaiMadhopur "भजन संध्या में गाए गांधी के प्रिय भजन"

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में स्काउट मैदान में गांधी भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में स्कूली बालक-बालिकाओं ने गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह, एडीएम महेन्द्र लोढा, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन ने महात्मा गांधी के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
भजन संध्या का आगाज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन की बालिकाओं ने रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम भजन से किया। इसके बाद दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल के माध्यम से श्रोताओं को गांधी के सत्य एवं अहिंसा की ताकत से रूबरू करवाया। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल साहूनगर के बालिका ने गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिए, जो पीर पराई जाने रे के माध्यम से दूसरों की भलाई करने तथा परोपकार का संदेश दिया। इसके बाद शिक्षक हनुमान शर्मा ने थारी महिमा अपरंपार महात्मा गांधी जी भजन से कुरीतियों पर व्यंग्य किया तथा गांधी के आदर्शाे से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह जैसे आदर्शो को याद करते हुए उनके आदर्शाे को आज के समय में अधिक प्रासंगिक बताया। उन्होंने गांधी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। भजन संध्या में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, रामखिलाडी बैरवा, रविन्द्र चर्वदा, रेणु भास्कर, महेश सेजवाल, अजय शर्मा, जुगराज बैरवा सहित अन्य भी उपस्थित थे। #geet #sing #song #mahatma150 #MahatmaGandhi #birth #anniversary #instanews #Like #follow #likeformore #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "महात्मा गाँधी के 150 वीं जयन्ती के अवसर पर फिट इंडिया रन का किया आयोजन"

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के 150 वीं जयन्ती के अवसर पर 14 राज बटालियन एन सी सी के तत्वाधान में फिट इंडिया रन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम केडेटस द्वारा प्लास्टिक उपयोग में नहीं ले एवं स्वच्छता के प्रति रेली का आयोजन किया गया। उसके बाद श्रमदान किया गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया द्वारा एन सी सी केडेटस दोड का आयोजन किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग में धनराज गुर्जर प्रथम एवं महिला केडेटस में साक्षी मीणा प्रथम रही। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं पोलिथिन केरिबेगस का उपयोग नहीं करने का संदेसग दिया गया। कार्यक्रम में केप्टन डाॅ. ओ. पी. शर्मा, डाॅ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एनटीसीपी जिला समन्वयक अभिषेक सोलेमन, हेल्थमैनेजर विनोद शर्मा उपस्थित रहे। #Fit #Run #india #fitness #mahatma150 #MahatmaGandhi #birth #anniversary #celebration #Like #follow #instanews #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "खादी उत्सव प्रदर्शनी में लोगों ने देखा चरखा कताई का लाइव डेमो" राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र परिसर में 9 अक्टूबर तक खादी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिसमें क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति बडौली द्वारा चरखे पर कताई का लाईव डेमो प्रदर्शन लोगों द्वारा देखा गया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीना ने बताया कि प्रदर्शनी में ग्राम सेवा सदन मलारना चौड, ग्राम विकास अधिकारी खण्डार, ग्राम सेवा समिति वजीरपुर एवं क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति दौसा द्वारा अपने उत्पादों का विपणन एवं प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि आमजन प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खादी उत्पादों पर दी जा रही 50 प्रतिशत सरकारी छूट का लाभ उठा सकते है। #Khadi #spinner #wheel #live #demo #people #watch #celebration #Birth #anniversary #MahatmaGandhi #instanews #Like #follow #SawaiMadhopurApp#BreakingNews रणथंभौर में टाइगर टी 109 वीरू की हुई मौत

3 दिनों से वन विभाग के अधिकारी करा रहे थे इलाज,  3 दिन पूर्व T42 से वीरू की हुई थी भिड़ंत, 2 दिन पूर्व ट्रेंकुलाइज कर चिकित्सकों ने किया था इलाज, वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर। #SawaiMadhopur #Tiger #tiger109 #death #fight #forest #Sadnews #Jungle #ranthambhore #ranthamborenationalpark #ranthambore #instanews #like #follow #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "अब गांव में मिलेगा जाति, मूल निवास और पेंशन प्रमाण पत्र"

राज्य सरकार ने ग्रामीणों को उनके घर के पास जाति, मूल निवास, आय, पेंशन एवं अन्य जरूरी दस्तावेज उपलब्घ कराने के लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों को सशक्त किया जा रहा है। जिले की 155 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 132 पर ई-मित्र केन्द्र संचालित कर ग्रामीणों को करीब 500 तरह की सेवाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।
एमडी सीसीबी केदार मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक ग्रामीण को उसके घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। इस कड़ी में प्रत्येक जीएसएस पर ई-मित्र सेवा उपलब्ध करायी जा रही है। ग्रामीणों को अपने काम के लिए उपखण्ड या तहसील मुख्यालय जाने के बजाय अपने गांव के ई-मित्र केन्द्र पर आवेदन करना होगा। इस केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेंशन एवं समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसी ई-मित्र के माध्यम से ग्रामीण कृषि, ड्राईविंग लाईसेंस एवं अन्य कामों के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा। केन्द्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर के अधीन सवाई माधोपुर एवं करौली जिले के 274 जीएसएस में से 236 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ई-मित्र केन्द्र शुरू कर दिये गये हैं। #residence #certificate #caste #pension #made #home #Government #goodjob #like #follow #SawaiMadhopurApp
#News #SawaiMadhopur "महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में महिलाओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी" राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पखवाडे के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, जिला परिषद, राजीविका एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण दिवस पर कार्यालय उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर से महिलाओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग सवाई माधोपुर उप निदेशक ने बताया कि प्रभात फेरी बाल मन्दिर स्थित कार्यालय से प्रारम्भ होकर बजरिया के मुख्य बाजार से होकर जिला कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर पहुंच कर समाप्त हुई। इसके पश्चात राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य मनीषा शर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गरिमा शर्मा ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये गये मार्ग पर चलने एवं उनका अनुशरण करने के बारे में विस्तृत विचार रखें। इसी के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका एवं महिलाओं को गांधी जी की आत्मकथा की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया तथा प्रश्नोत्तरी की अन्य सभी विजेताओं को महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये।
इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक रणजीत कौर, राजकीय कन्या महाविद्यालय के व्याख्यातागण, महिला अधिकारिता से नूतन कुमार जिंदल, प्रीति जैन, रिंकी सैन एवं संगीता सोनी, मिथलेश नामा, राजीविका के कार्मिक तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला समन्वयक नितिन वशिष्ठ, कनिष्ठ सहायक युधिष्ठिर सिंह सहित मानदेय कार्मिक एवं कन्या महाविद्यालय की छात्रायें उपस्थित रहें। #womenempowerment #day #celebration #Birth #anniversary #gandhi #MahatmaGandhi #like #follow #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "कलेक्टर ने सेवा में सुनी लोगों की समस्याएं" जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने पंचायत समिति गंगापुर की ग्राम पंचायत सेवा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने पंचायत सचिव द्वारा पट्टे के लिए मिले आवेदन पर सभी को पट्टे जारी करने के निर्देश दिए। पट्टे के लिए 40 आवेदनों में से केवल 9 पट्टे जारी करने पर पीओ को नोटिस देने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए तथा सीमाज्ञान कर प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की शत-प्रतिशत स्वीकृति जारी करने, सामाजिक सुरक्षा पैंशन के वेरिफिकेशन तत्काल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र किसानों को "प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना" से जोड़ने एवं इसके लिए जागरूक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में गांव की मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने पर सरपंच को निर्देश दिए व सरपंच ने सड़क बनवाने का वादा किया। ग्रामीणों द्वारा बिजली के ढ़ीले तार की शिकायत पर उन्हें सही करवाने के निर्देश दिए। रास्ता सही करवाने, गांव में बीच रास्ते मे पानी भरने, कीचड़ की समस्या, खाद बीज की योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत, नालियों की सफाई नहीं होने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने, बिजली संबंधी परिवाद व शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने नरेगा में काम चाहने वालो के फॉर्म नम्बर 6 प्राप्त कर रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने लोगों से कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए कई #collector #publichearing #publicissues #local #issue #problem #instruction #solution #instanews #like #follow #likeformore #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "गांधी जयन्ति पर विचार संगोष्टी का किया आयोजन"

शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में गांधी उत्सव पखवाड़ा के अन्तर्गत महिला प्रकोष्ठ में "गांधीजी के अहिंसक आंदोलन में महिलाओं की भूमिका" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस विषय के मुख्य वक्ता डाॅ. सोमेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली ज्ञात-अज्ञात महिलाओं के अंहिसा आन्दोलन में सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गांधीजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहने वाली मुख्य महिलाओं सुचेता कृपलानी, राजकुमारी अमृतकौर, अरूणा आसफ अली, कस्तूरबा गांधी, कमला नेहरू, सरोजनी नायडु के व्यक्तित्व व कृतित्व, पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डाॅ. ज्योत्सना शर्मा ने उन गुमनाम महिलाओं के योगदान को भी महत्वपूर्ण बताया जिनके पति व पुत्र स्वतंत्रता संग्राम में व्यस्त थे। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने भी छात्राओं के बीच ओजस्वी विचार रखें। इस अवसर पर काॅलेज छात्राओं के अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. पांचाली शर्मा, डाॅ. कमल बाई मीना, डाॅ. उषा पिल्लई, डाॅ. समीर शर्मा, डाॅ. ओ.पी. शर्मा गणित भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने प्रश्नोतरी प्रतियोगिता की विजेता टीम के सदस्यों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। #college #girls #studnets #seminar #Gandhi #MahatmaGandhi #like #follow #instanews #SawaiMadhopurApp #like#News #SawaiMadhopur "मौसमी बीमारियों को लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों ने ली बैठक"

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक ली।
बैठक में डाॅ. प्रवीण असवाल एसएनओ आईडीएसपी ने सभी को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों पर संदिग्ध रोगियों की जांच समय पर करने व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दौलत राम यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, यूपीएम प्रतीक शर्मा, जिला आशा समन्वयक विमलेश शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, समस्त बीसीएमओ, पीएचएम व निजि अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि जिले के खंडार ब्लाॅक के छाण में फैली बीमारी के कारण बीमार हुए लोगों और विभाग के द्वारा वहां की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटे मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है, आमजन को हर समय मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है। इलाके के संबंधित सरपंच के सहयोग से आमजन को संदेश दिया जा रहा है साथ ही उनसे ग्राम पंचायत के माध्यम से आस पास के क्षेत्र की सफाई करवाने व आस पास जमा गंदे पानी को साफ करवाने के लिए अपील की गई है। विभाग के कार्मिको व द्वारा डोर टू डोर जाकर सर्वे किया जा रहा है आमजन को मौसमी व मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। और खांसी, जुकाम व बुखार से पीडित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें मेडिकल उपचार के लिए चिकित्सकों के पास भेज रही है।
छाण में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं व मरीजों की जांच भी वहीं की जा रही है। साथ ही राज्य स्तर से आई टीम ने 1, 2 व 3 अक्टूबर को छाण क्षेत्र का दौरा की गहनता से विभाग की व्यवस्थाएं जांची है और अधिकारियों व कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। #state #level #officers #meeting #seasonal #weather #disease #like #follow #instanews #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "राष्ट्रीय लोक अदालत तैयारी बैठक हुई आयोजित"

न्यायालयों में लम्बित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं बैंक, बीमा, वित्तीय संस्थाओं के वसूली से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए तैयारी बैठक का एडीआर सेन्टर, जिला न्यायालय परिसर में न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अ.जा./अ.ज.जा. प्रकरण मीना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि सभी प्रकृति के प्रकरण जिनमें प्रि-लिटिगेशन आदि के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से प्रकरण पूर्ण रूप से निस्तारित होता है, इसमें दोनों पक्षकारान की जीत होती है, कोई भी पक्षकार हारता नहीं है। लोक अदालत द्वारा किया गया अधिनिर्णय सिविल न्यायालय की डिक्री के रूप में मान्य होता है, दोनो पक्षकार इस निर्णय से आबध्य होते हैं तथा इसे किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है अर्थात् प्रकरण पूर्णतया इसी स्तर पर निस्तारित हो जाता है। बैठक में न्यायाधिकारी मीना अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों से प्रो एक्टिव होकर लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करवाने के प्रयास करने पर जोर दिया। बैठक में विभिन्न बैंक, बीएसएनएल, शिक्षा, पीएचईडी, पुलिस सहित अन्य विभागों अधिकारी उपस्थित थे। #National #lok #Adalat #court #meeting #preparation #like #follow #SawaiMadhopurApp #instanews
#News #SawaiMadhopur "64वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ सम्पन्न"

64वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स छात्र-छात्रा क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 72 सीढ़ी शहर सवाई माधोपुर में हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाड़ी बैरवा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा एवं एजाज अहमद तथा टूर्नामेन्ट पर्यवेक्षक शिवचरण मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य नीरज भास्कर ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने खिलाडियों को जीत का दंभ नहीं लाने तथा हार से निराश नहीं होने एवं दुबारा प्रयास करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में जिले के 36 स्कूलों के 230 खिलाडियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में 19 वर्षीय 3000 मीटर दौड़ में विष्णु गुर्जर महूकलां प्रथम, ऊंची कूद में विनोद नायपुर प्रथम, भाला फेक प्रतियोगिता में नाहर सिंह खिरनी प्रथम एवं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में गोला फेक प्रतियोगिता में अंजू चैधरी कुण्डेरा प्रथम रही। इसी प्रकार 17 वर्षीय प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में देवेन्द्र प्रथम एवं 17 वर्षीय छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में 3000 मीटर दौड़ में चाइना मीना रामड़ी प्रथम रही। प्रतियोगिता में 19 छात्रों ने निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया तथा 9 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया। #state #level #athletics #competition #concluded #instapost #instanews #likeformore #followup #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "कलेक्टर ने दिलाई स्वच्छता की शपथ"

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे गांधी सप्ताह के तहत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर क्षेत्र में श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह, नगर परिषद सभापति गीता सैनी, उप सभापति, अधिशासी अभियंर्ता एवं अन्य वार्ड पार्षद एवं लोगों ने अंबेडकर सर्किल पर श्रमदान कर सफाई की।
इस मौके पर जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बनाने, लोगों से स्वयं अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। उन्होंने महात्मा गांधी के आदर्श एवं सिद्धांतों की प्रासंगिकता बताते हुए स्वच्छता का महत्व बताया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से भी सफाई अभियान से जुड़कर अपने पास पड़ौस में कचरा पात्र में ही कचरा डालने तथा सफाई के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। #collector #oath #people #cleanliness #swachbharat #swachhbharatabhiyan #MahatmaGandhi #like #follow #SawaiMadhopurApp #instanews#News #SawaiMadhopur "सफाई कर्मियों का किया सम्मान" 
स्वच्छता अभियान में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमें अपने आसपास गंदगी नहीं करने तथा सफाई रखने को आदत बनानी चाहिए। जिससे शहर एवं गांव साफ सुथरा दिखाई दे। यह बात जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह ने नगर परिषद में आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह में कही। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर चल रहे गांधी सप्ताह के तहत स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति गीता सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राबाउमावि मानटाउन की प्रधानाचार्य रेणु भास्कर, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, वार्ड पार्षद गिर्राज गुर्जर सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति विचारों को साझा करते हुए खुले में शौच नहीं करने को कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों से ना तो गंदगी फैलाने ना ही गंदगी फैलाने देने की शपथ लेने की बात कही। उन्होंने वार्ड वाइज सबसे साफ वार्ड के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन करने तथा सबसे स्वच्छ एवं साफ वार्ड में विकास के अतिरिक्त कार्य करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। इस मौके पर नगर परिषद के सफाई निरीक्षक कमरूद्दीन, सफाई कर्मी सुशीला, गीता, महावीर प्रसाद, पप्पू सहित अन्य कर्मियों को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। #collector #respect #honor #cleaner #swachbharat #swachhbharatabhiyan #like #follow #SawaiMadhopurApp #instapost #instanews#News #SawaiMadhopur "मृतक आश्रितों एवं घायलों को सहायता राशि स्वीकृत"

विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
प्रभारी अधिकारी सहायता महेन्द्र लोढ़ा ने बताया कि मृतक मुकेलश मीना निवासी मऊ सवाई माधोपुर, राजूलाल रैगर निवासी रईथा खुर्द, मास्टर गोविन्द निवासी रांवल, बेबी पंकज मीना उर्फ अशोक मीना निवासी रांवल, मरियम निवासी जैतपुर, हरिसिंह उर्फ हन्नू निवासी महूकलां, श्यामलाल उर्फ पप्पू गुर्जर निवासी ऐबरा चौहानपुरा एवं मास्टर दिलेकश मीना निवासी छाण, वजीरपुर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार दिलीप सिंह राठौड निवासी पीपलवाड़ा, मास्टर राजेश मीना निवासी नींदडदा, बेबी सोनम निवासी पीपलदा एवं सम्पति देवी निवासी थड़ी गंगापुर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर अशोक कुमार निवासी शहर सवाई माधोपुर को 20 हजार तथा बाबूलाल रैगर निवासी बौंली को 10 हजार रूपए की मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। #cm #Chiefminister #fund #approved #accident #death #instanews #like #follow #SawaiMadhopurApp#News #SawaiMadhopur "लायन्स क्लब ने बांटे कपड़े के थैले" देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिये लायन्स क्लब जी जान लगा देगा। यह बात रीजन गेट एडवाईजर लायन राधेश्याम विजयवर्गीय ने लायन्स क्लब गंगापुर सिटी द्वारा 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के चौथे दिन थाने के सामने स्थित सब्जी मण्डी में कपड़े के थैले वितरण करते हुए कही। समारोह की संयोजक लायन कल्पना गर्ग एवं सहसंयोजक लायन सुरेन्द्र गर्ग ने कहा कि क्लब अध्यक्ष लायन अनुज शर्मा के नेतृत्व में क्लब सदस्य दीन दुखियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। क्लब द्वारा दो हजार कपड़े के थैले वितरण किये गये है। जो ग्राहक प्लास्टिक की थैली में सामान ले रहे थे उन्हे समझाकर की प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर आदि घातक बीमारिया होती है। उन्हे थैले देकर भविष्य मे कपड़े के थैलो में ही सामान लेकर जाने का अनुरोध किया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा कपड़े के थैले वितरण करते समय सब्जी खरीदने वालो की कपड़े के थैले लेने के लिए भीड़ लग गई। क्लब के सदस्यों द्वारा सब्जी विक्रेताओ को भविष्य में कपड़े के थैलो में सब्जी देने की शपथ दिलाई गई।
समारोह में प्रान्तीय एडिशनल सेकेटरी लायन दिनेश सिंहल पत्रकार, क्लब के सचिव दीनदयाल गुप्ता बी.ओ.बी., कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा बैंक वाले, रीजन एडवाईजर एम.जे.एफ. लायन शिवरतन अग्रवाल, लायन अशोक अग्रवाल उर्फ रिंकू फर्नीचर वाले, लायन संजना मित्तल, लायन अंकित सिंहल, लायन अवध बिहारी अग्रवाल, लायन लक्ष्मी देवी अग्रवाल, लायन डॉ. निर्मल शर्मा, लायन्स क्लब कोहिनूर की उपाध्यक्ष लायन उमा गुप्ता, लायन्स क्लब डायमण्ड की अध्यक्ष लायन डॉ. सरिता बंसल, लायन्स क्लब के रीजन सेकेटरी एवं लायन्स क्लब गोल्ड के चार्टर अध्यक्ष लायन विवेक मीना, वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। #lionsclub #distribute #plastic #cloths #bags #plasticfree #india #MahatmaGandhi #instanews #like #follow #SawaiMadhopurApp

Top 50 Instagram Hashtags used with #SawaiMadhopurApp

HashtagCorrelation
#SawaiMadhopur
#News
#Like
#follow
#instanews
#Likeformore
#newsoftheday
#followforfollowback
#likeforlikes
#followformore
#meeting
#collector
#instapost
#MahatmaGandhi
#facebook
#college
#School
#like4likes
#Photooftheday
#student
#education
#accused
#Rajasthan
#Officer
#crimenews
#Crime
#Students
#celebration
#anniversary
#Birth
#motivation
#india
#forest
#arrested
#police
#Chiefminister
#solution
#problem
#postoftheday
#goodjob
#Government
#mahatma150
#Health
#district
#swachhbharatabhiyan
#ranthambore
#ranthambhore
#work
#approved
#inspection
Instagram Follow Adder